साहिबाबाद: महाराजा सूरजमल जागरूक समिति (सर्व समाज) ने श्री ग्रीन फार्म, सिकंदरपुर मे महाराजा सूरजमल जी का 257 वे बलिदान दिवस का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा भी अतिथि के रूप मे पँहुचे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के दुारा महाराजा सूरजमल जी के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया गया ।
समिति के पदाधिकारीयों दुारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व चैयरमेन मनोज धामा जी का फूल-माला पहनाकर व शोल ओढ़ाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुये लोनी
नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा जी ने कहा कि महापुरुष जो होते हैं वो सर्व समाज के होते हैं सर्वसमाज का देश के महापुरूषों पर समान रूप से अधिकार होता है । महापुरूष समस्त मानव जाति के लिये एक प्रेरणा का काम करते हैंं लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेते हैं तथा उनके दुारा दिखाये गये सही मार्ग पर चलते हैं तथा उनके समान आचरण व विचार शक्ति को अपने अंदर ढालने के प्रयास मे रहते हैं । हमारे समाज मे अनेकों महापुरुष एवं युगपुरूष पैदा हुये हैं जो सदियों मे एक बार धरती पर अवतरण लेते हैं ठीक उसी प्रकार से हिन्दु ह्रदय सम्राट अमर बलिदानी महाराजा सूरजमल जी रहे जिन्होनें अपना जीवन समाज के लिये दिये सदकार्यों मे अपने जीवन के जिया सदैव दबे कुचले वर्ग व शोषित वर्ग के हितों की रक्षा की तथा अनेकों युद्ध उन्होंने लडे जिनमे अपने अदुितीय पराक्रम से विरोधियों को हराया ।
कार्यक्रम के समापन पर महाराजा सूरजमल की महिला विंग के दुारा रंजीता धामा जी को शोल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर TONG-IL-MO-DO का स्पेशल SELF DEFENCE का एक छोटा सा कार्यक्रम बालिकाओं के दुारा किया गया जो सभी अतिथियों के आकर्षण का केन्द्र रहा ।
इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार जी (पूर्व भारतीय क्रिकेटर), दादी प्रकाशी तोमर जी (शूटर), श्री शौकनदर तोमर जी (हिंद केसरी), श्री एस. एस अहलावत जी (retd मेजर जनरल) संजीव शर्मा जी (महानगर अध्यक्ष), मानसिंह गोस्वामी जी (पूर्व महानगर अध्यक्ष), प. अमर पाल शर्मा जी (पूर्व विधायक) यशपाल पहलवान (पार्षद), अलोक शर्मा (पार्षद), पवन रेड्डी (पार्षद) अजय पाल प्रमुख, सुनील चौधरी (पूर्व पार्षद), पिंकी चौधरी, अरुण भुल्लन, बाबा परमिंदर आर्य,
आज़ाद छिल्लर (संथापक)
नवीन चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
सुधीर मलिक (संयोजक)
नंदन बिस्ट (कोषाध्यक्ष) सहित सैकड़ों की संख्या मे सर्वसमाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे ।